आज के दिन 76 साल पहले 1945 में इटली के संघर्षरत कॉमरेडों ने फ़ासिस्टों के आख़िरी ख़ेमे को उखाड़ दिया था और सीमावर्ती क्षेत्रों में जर्मन आधिपत्य को ख़त्म कर दिया था. तीन दिन बाद 28 अप्रैल को रेज़िस्टेंस ने मुसोलिनी को मौत को मौत की सज़ा दी.
इस चित्र में एक समाजवादी संगठन Partito d'Azione के कॉमरेड हैं और तस्वीर 25 अप्रैल, 1945 की है. इस कम्यूनिस्टों के नेतृत्व वाले इस प्रतिरोध में तीन लाख के आसपास कार्यकर्ता शामिल थे. द्वितीय विश्व युद्ध का इतिहास जब भी पढ़ा जाए, तो यह याद रखा जाए कि सेनाओं के अलावा विभिन्न देशों के प्रतिरोध आंदोलनों ने फ़ासीवाद और नाज़ीवाद को हराने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी थी.
E questo il fiore del partigiano
O bella ciao, bella ciao, bella ciao ciao ciao
E questo il fiore del partigiano
Morto per la liberta
(This is the flower of the partisan
O bella ciao, bella ciao, bella ciao ciao ciao
This is the flower of the partisan
Who died for freedom)
Long Live Socialism!
प्रकाश के रे
( Prakash K Ray )
No comments:
Post a Comment