तक्षशिला का संग्रहालय ~
रावलपिंडी में बताया गया कि रावलपिंडी के निकट ऐतिहासिक स्थल टैक्सला है जिसे देखने की हमने इच्छा प्रकट की। अतः प्रातः 9:00 बजे हम कार के द्वारा तक्षशिला की ओर रवाना हुए। पाकिस्तान में तक्षशिला को अंग्रेजी और उर्दू में टेक्स्ला लिखा जाता है। यह रावलपिंडी जनपद ( पंजाब प्रांत) की तहसील है। तक्षशिला रावलपिंडी से पेशावर जाने वाली जी टी रोड पर 32 किलोमीटर की दूरी पर मरगल्ला की पहाड़ियों पर समुद्र तल से 1800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। लगभग 1 घंटे की यात्रा के पश्चात तक्षशिला पहुंचकर पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के गेस्ट हाउस के सामने रुके। वहां एक व्यक्ति ठेले पर भुट्टे बेच रहा था। इसे देखकर अचानक अधिकांश लोगों को भूख लगने लगी। भुट्टों की विशेषता यह थी कि वह सीधे आग पर नहीं भूने जा रहे थे बल्कि जैसे कढ़ाई में रेत डालकर मूंगफली भूनी जाती हैं उसी प्रकार कढ़ाई में रेत के स्थान पर लाहौरी नमक, जिसे यहां सेंधा नमक भी कहते हैं, डालकर भुट्टे भूने जा रहे थे, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगे। भुट्टे खा कर और कुछ पेयजल लेकर हमने टिकट खरीदे और सामने बने संग्रहालय के अंदर चले गए।
म्यूजियम के अंदर कुछ बड़े आकार की गौतम बुद्ध की मूर्तियां रखी हुई थी तथा कुछ छोटे आकार की गौतम बुध्द की मूर्तियां शीशे की अलमारी के अंदर रखी गई थी। खुदाई में निकले हुए बर्तन, हथियार, सुनार के औजार, पुराने सिक्के और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं शीशे की अलमारी में रखी हुई थीं। लगभग 1 घंटे तक संग्रहालय में रखी अनेकों अद्भुत वस्तुओं को देखकर आश्चर्यचकित होते रहे। संग्रहालय में काफी सफाई थी तथा विभिन्न वस्तुओं को भलीभांति सजाया गया था। म्यूजियम के अंदर कुछ चित्र कैमरे में बंद करके हम बाहर आ गए।
(विभिन्न उपकरण)
मंजर ज़ैदी
© Manjar Zaidi
भारत के वह ऐतिहासिक स्थल जो अब पाकिस्तान में हैं (7)
http://vssraghuvanshi.blogspot.com/2022/07/7_9.html
#vss
No comments:
Post a Comment