तानाशाही की हंसी में धूर्तता
और हत्यारे की हंसी में प्रतिशोध
छिपा है ।
राष्ट्राध्यक्षों की हंसी अनेकार्थी होती है
उसे वाद्ययंत्रों पर गाया जा सकता है
कभी-कभी वह शोकसभाओं में रोने
के काम आती है ।
मुसहिबों की हंसी का कोई अर्थ नहीं
वे बादशाह की हँसी का अनुसरण
करते हैं ।
हास्य कलाकारों ने हंसी को सर्वाधिक
विनष्ट किया है,
हंसी को उन्होंने व्यवसायिक बना दिया है ।
हंसी शब्दकोश में हंसी के पर्यायवाची
बदल गये हैं,
हंसी बोझिल और करुण
हो गयी है ।
हंसी बच्चों के होठों पर
बची हुई है लेकिन उन पर
शैतानों की नज़र है।
( स्वप्निल श्रीवास्तव )
***
© विजय शंकर सिंह
No comments:
Post a Comment