Thursday 4 April 2019

नमो टीवी - घुटने टेकता निर्वाचन आयोग / विजय शंकर सिंह

देश को ऐसे अधिकारी की जरूरत, जो पीएम के सामने घुटने ना टेके,
( नमो टीवी के प्रसारण पर प्रसार भारती के पूर्व चेयरमैन.)
देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद “नमो टीवी” चैनल के प्रसारण को लेकर प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सिरकार ने चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला है। नमो टीवी को लेकर छपे फ्रंटलाइन की एक ख़बर को साझा करते हुए सिरकार ने कहा है कि देशभर की नज़र अब चुनाव आयोग पर टिकी है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग की मौजूदा स्थिति को लेकर शर्मिंदा हैं और इसने सरकार के सामने घुटने टेक दिए हैं। अंग्रेजी पाक्षिक फ्रंटलाइन ने जवाहर सरकार के ट्वीट पर एक लेख छापा है।

@jawharsircar
NaMo TV: Country is watching the Election Commission” Why are we shying in recognising that this Election Commission is just too spineless— we don’t need Seshans all the time, all we need uptight men who don’t crouch before a dictatorial PM !  https://frontline.thehindu.com/dispatches/article26721734.ece

NaMo TV: Country is watching the Election Commission
Leaders of most countries, including North Korea’s Kim Jong-un, do not have a television channel dedicated to themselves, but not so Prime Minister Narendra Modi. NaMo TV, a 24x7 satellite television

पूर्व चुनाव आयोग तिरूनेल्लाई नारायण अय्यर सेशन #टीएनशेषन के बारे में बताते हुए जवाहर सरकार ने कहां कि हमे सदैव ऐसे सख्त अधिकारी की जरूरत नहीं होती, लेकिन हमें एक ऐसे अधिकारी की जरूरत जरूर है, जो तानाशाह प्रधानमंत्री के सामने ना झुके।

इससे पहले विपक्षी दलों और मीडिया के दबाव के बाद चुनाव आयोग ने नमो टीवी को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सवाल पूछे थे।टाटा स्काई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सत्यापित किया है कि नमो टीवी एक समाचार चैनल है, जो राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ी ख़बरें देता है,

@RohTweetS_47
· 28 मार्च 2019
@TataSky को जवाब दिया जा रहा है
I just wanted to know what this newly introduced channel no 512 is all about?

@TataSky
Channel no 512 is NAMO TV, it is a Hindi news service which provides the latest breaking news on national politics ^Rudra

हैरानी की बात यह है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर 901 चैनलों की लिस्ट में नमो टीवी का नाम शामिल नहीं है.।

( विजय शंकर सिंह )

No comments:

Post a Comment