Thursday 5 September 2019

मिर्जापुर, नमक-रोटी' वाले स्कूल में बच्चों का अघोषित बॉयकॉट / विजय शंकर सिंह

अभिभावकों ने कहा कि जब तक पत्रकार और प्रधान प्रतिनिधि के साथ न्याय नहीं होता बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। गुरुवार को सिर्फ एक बच्चा ही स्कूल पहुंचा। हालांकि मिड डे मील में नमक रोटी देने का मामला उजागर होने के बाद अब इस स्कूल की सूरत बदल गई है। यहां ताजी हरी सब्जियां और राशन का भंडार लगा हुआ है।


बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के कारण सुर्खियों में आए यूपी के मीरजापुर जिले के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बच्चों का अघोषित बॉयकॉट दिखा। इस स्कूल में 97 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन गुरुवार को सिर्फ सुखराम नामक बच्चा ही पढ़ने को आया। गांववालों का कहना है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल की गिरफ्तारी और पत्रकार पवन जायसवाल पर जिला प्रशासन द्वारा कराए गए मुकदमे के विरोध में बच्चों का यह बहिष्कार है।

( विजय शंकर सिंह )



No comments:

Post a Comment