Friday 27 November 2020

अर्थचर्चा - क्या आर्थिक स्थिति और खराब होगी ?

28/05/2019 को मोदी के चुनाव जीतने के बाद इस पोस्ट को लिखा था..तब कोरोना का नाम भी विश्व मे किसी को पता नही था..जरा पढ़ कर बताइए कि सही लिखा था या गलत?
==============================
2016 से लिखा - भारत के 50 इकोनॉमिक इंडिकेटर तबाही की ओर है..2019 तक तबाह हो गए..आज उन्ही में से 15 इंडिकेटर का 2024 तक का भविष्य पढिये..

● जीडीपी नही बढ़ेगी, कॉर्पोरेट टैक्स घटेगा
● कंसम्पशन जीडीपी का 6% है..और घटेगा
● कंसम्पशन घटेगा तो निवेश घटेगा
● निवेश घटेगा तो फिस्कल डेफिसिट बढ़ेगा
● नौकरिया अगले 5 साल भी गायब रहेंगी
● प्राइवेट निवेश घटेगा, FDI घटेगी
● डोमेस्टिक सेविंग्स और नीचे जाएगी
● इंफ्रास्ट्रक्चर पर रियल खर्च घटेगा
● देशी और विदेशी कर्ज बढ़ेगा
● एक्सपोर्ट और गिरेगा, इम्पोर्ट बढ़ेगा
● पेट्रोल डीजल गैस काबू के बाहर होगा
● व्याज दर घटेगी पर कोई फायदा नही होगा
● विमान और रेल यात्रा भी घटेगी 
● ग्रामीण इकॉनमी तबाह हो जाएगी
● किसानो की आय 2022 तक दुगनी नही होगी

इनमें से कई इंडिकेटर केवल 2014 ही नही 1990 के नीचे जा चुके है..इन सारे इंडिकेटर को आप आज से हर तिमाही पर चेक कर सकते है..
#krishiyer
#vss

No comments:

Post a Comment