तुम जब खामोशी ओढ़ लेते हो ,
और भी गूढ़ और जटिल हो जाते हो,
अनानास के पके फल की तरह,
जटिल और कठोर छिलके लिए ,
पर, अंदर भरे,
रस और नरम गूदे से भरपूर,
मीठा और पौष्टिक !
कोई अंदर पैठे कैसे ,
कैसे उतरे कोई भीतर,
स्वाद पाये कहाँ से,
माधुर्य और मृदुता का।
तुम्ही सुलझा पाओ तो सुलझाओ ,
मैं तो मुंतज़िर हूँ
अब तुम्ही कुछ कहो , तो कहो !!
और भी गूढ़ और जटिल हो जाते हो,
अनानास के पके फल की तरह,
जटिल और कठोर छिलके लिए ,
पर, अंदर भरे,
रस और नरम गूदे से भरपूर,
मीठा और पौष्टिक !
कोई अंदर पैठे कैसे ,
कैसे उतरे कोई भीतर,
स्वाद पाये कहाँ से,
माधुर्य और मृदुता का।
तुम्ही सुलझा पाओ तो सुलझाओ ,
मैं तो मुंतज़िर हूँ
अब तुम्ही कुछ कहो , तो कहो !!
( विजय शंकर सिंह )
No comments:
Post a Comment