Sunday, 21 April 2013

निःशब्द संवाद ....A poem....





निःशब्द संवाद ....

देर तक 
खामोश  बने रहे तुम 
जुबां मेरी भी नहीं खुली ,
आँखें भी तो 
घूमती रहीं इधर उधर .
कतरा रहीं थी मिलने से .
बस एक मुस्कान अधरों पर पसर जाती  थी .
निगाह ढूढने लग जाती थी कभी ,
दूर ,
जहां आसमान छू रहा था ज़मीन को .

शब्द बन रहे थे ,बिगड़ रहे थे ,
आसमान में फैले आवारों बादलों की तरह ,
पानी से भरे
पर इंतज़ार में मौसम के .

अद्भुत संवाद था वह ,
खुद में खोये , आत्मलीन ,
कहीं ऊबन नहीं थी .
शब्द तैरते हुए ,
जज्बातों के समंदर में ,
खामोशी से वह सब कह गए ,
जो हम कहना चाहते थे ,
पर निःशब्द होकर .....
-vss 

No comments:

Post a Comment