अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है कुंभ नगरी....
इलाहाबाद में चल कुंभ के दौरान करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और भक्तों से कुंभ नगरी एक अस्थायी ठिकाने में बदल गई जहां जल, मनुष्य, आस्था और पूजा पाठ के विधान का संगम हुआ. अंतरिक्ष से ये कुंभ नगरी कैसी दिख रही थी देखिए सैटेलाइट से ली गई इन तस्वीरों में कुंभ में इकट्ठा हुए लोगों को भीड़ चींटियों की तरह नज़र आ रही है. संगम तट पर पहुंचने के लिए लोगों ने छोटी-छोटी नावों का सहारा लिया और मिट्टी के बने अस्थायी झोपड़ियों में अपना बसेरा बनाया. विविध रंगों के टेंट से ढंकी ये झोपड़ियों अंतरिक्ष से कुछ ऐसी नज़र आ रहीं थी.
2.
3.
No comments:
Post a Comment