क्रिकेटर, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी जी को मेरा एक मशविरा है कि वे यथाशीघ्र भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लें। खबर है कि ईडी और आयकर ने उनके आम्रपाली से जुड़े रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। यह जांच आम्रपाली ग्रुप के आवास योजनाओं से जुड़ी है। धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड अम्बेसडर थे। यह ग्रुप हज़ारों निवेशकों का धन लेकर बैठ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सारी सम्पत्तियों को जो एनसीआर के प्रोजेक्ट थे को जब्त कर के एनबीसीसी ( नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ) को उन्हें पूरा करने का निर्देश दिया है। उसी आम्रपाली ग्रुप में लगा निवेशकों का कुछ धन साक्षी धोनी के खाते में ट्रांसफर किया गया है। कुछ धन विदेशी मुद्रा में भी है। उन पर फेमा FEMA का भी एक मामला प्रकाश में आया है।
इस संकट से बचने के लिये ही मैं उन्हें यह मशविरा दे रहा हूँ। कई स्थापित दागी जब भाजपा में जाकर पवित्र हो गये हैं तो इनपर तो अभी जांच शुरू हुयी है। पर यह सदस्यता वे मिस्ड कॉल टेक्नीक ने न ग्रहण करें। बाकायदा कमल अलंकृत पट्टा धारण करके कैमरे के सामने ब्रेकिंग न्यूज़ के धमाके के साथ, अब एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, के मोड़ में सदस्यता ग्रहण करें। इसके पहले कि आसमान काला हो, तेज गरज के साथ बादल फटे वे भाजपा मुख्यालय की अज़ीमुश्शान अट्टालिका की शरण ले लें। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वैसे भी वे एक खिलाड़ी हैं और अब तो फौजी भी लड़े भिड़े बगैर बन गये हैं। ऐसे लोग जांच एजेंसियों की गर्मी कहां बर्दाश्त कर पाते हैं। बेहतर है संघ की शरण मे चले जांय।
© विजय शंकर सिंह
No comments:
Post a Comment