Monday 24 May 2021

वो भी क्या दिन थे साक़ी तेरे मस्तानों के...राष्ट्रीय संग्रहालय का तोड़ा जाना

एक सनक को पूरा करने के लिये, अनेक ऐतिहासिक इमारतों के साथ राष्ट्रीय संग्रहालय की इमारत को भी ढाहा जा रहा है. उस शानदार इमारत का डिज़ाइन प्रख्यात आर्किटेक्ट जीबी देवलालिकर ने बनाया था, जो सीपीडब्ल्यूडी के पहले भारतीय प्रमुख थे. उन्होंने ही सर्वोच्च न्यायालय का डिज़ाइन भी बनाया था. यह तस्वीर राष्ट्रीय संग्रहालय के उद्घाटन के अवसर की है, जब पंडित नेहरू इमारत में प्रवेश कर रहे हैं. उनके साथ प्रख्यात संग्रहालयविद ग्रेस मोर्ली हैं, जिन्होंने शुरुआत में संग्रहालय को स्थापित किया था. अब यह शानदार इमारत, जो नवोदित राष्ट्र की स्मृतियों और आकांक्षाओं का एक भव्य प्रतीक थी, अतीत हो जायेगी. 

(चित्र साभार: राष्ट्रीय संग्रहालय के संग्रह से प्रो कविता सिंह के मार्फ़त)

प्रकाश के रे 
( Prakash K Ray )
#vss

No comments:

Post a Comment