Saturday, 28 October 2017

ईसा मसीह तमिल ब्राह्मण थे - गणेश दामोदर सावरकर - एक चर्चा / विजय शंकर सिंह

1946 में एक किताब में यह दावा आरएसएस के प्रारंभिक पांच संस्थापकों में से एक गणेश दामोदर ( बाबूराव ) सावरकर ने किया है,  कि जीसस क्राइस्ट #ईसामसीह मूलतः तमिलनाडु के थे और वे विश्वकर्मा #ब्राह्मण थे । यह शोध, बेथेलहेम, यरूशलेम , मरियम, तारे की तलाश और न्यू टेस्टामेंट के सभी तथ्यों को उलट पुलट देता है । मराठी में लिखी यह पुस्तक 26 फरवरी 2017 को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक द्वारा दुबारा विमोचित की गयी है । उनके निष्कर्ष इस प्रकार हैं ।

1. गणेश दामोदर का दावा है कि ईसाई धर्म हिन्दू धर्म की एक शाखा है  
Ganesh Damodar claims that Christianity is a sect of Hinduism.

2. आज का फिलिस्तीन और अरब के इलाके हिन्दू भूमि थी।
The present day Palestinian and Arab territories were a Hindu land.

3. वे यह भी कहते हैं कि ईसा ने भारत की यात्रा की और उन्होंने योग की शिक्षा की ।
( वैसे यह बात कई पाश्चात्य विद्वानो ने भी कहा है कि ईसा ने लम्बे समय तक भारत मे रहे हैं । )
He went on to say that Christ traveled to India and learnt yoga.

4. ईसा का मूल नाम केशव, कृष्णा था। वे सांवले थे और उनकी मातृभाषा तमिल थी।
Christ's real name was Keshao Krishna, according to the author. He even had a dark complexion and his mother tongue was Tamil.

5. ईसा का यग्योपवीत संस्कार जनेऊ भी जब वे 12 साल के थे तो ब्राह्मण कर्मकांड के अनुसार सम्पन्न हुआ था और वे यग्योपवीत पहनते थे ।
Christ's sacred thread ceremony (janeyu) was held when he was 12, according to Brahmin tradition. He even wore a sacred thread.

6. ईसाई धर्म कभी भी एक स्वतंत्र और अलग धर्म नहीं रहा है। यह एक हिन्दू धर्म की ही एक उपासना पद्धति है जिसे ईसा ने शुरू किया था ।
Apparently, Christianity was never a separate religion and it was a Hindu cult and doctrine introduced by Christ.

7. ईसा को जब सूली पर चढ़ाया गया तो उन्हें मृत्यु से एस्सेन तन्त्र द्वारा बचाया गया था जो मूलतः तंत्र और आध्यात्म विज्ञान की ही एक विधा थी।
Christ was saved after his crucifixion by people from the Essene's cult, who practiced Yoga and spiritual science.

8. उन्हें म्रत्यु से बचाने के लिये औषधीय वनस्पतियों की दवा दी गयी थी। उन्हें कश्मीर ला कर उनकी चिकित्सा की गई थी।
He was given medicinal herbs and plants for his recovery from the 'deathbed'. Christ also was taken to Kashmir.

9. कश्मीर में ही उन्होंने शिव की आराधना की और उनके अंतिम समय कश्मीर में ही बीते ।
It was in Kashmir that Christ prayed to Lord Shiva and he spent the last days of his life in the Himalayas.

10. दामोदर का यह भी दावा है कि, ईसा के परिवार के लोग भारतीय परिधान पहनते थे और उनके शरीर पर हिन्दू चिह्न भी थे ।
Damodar claims that Christ's family dressed in an 'Indian' way and had Hindu signs on their bodies.

रंजीत सावरकर जो इस संस्थान के प्रमुख हैं और लेखक के पौत्र हैं  का कहना है कि-
'इस पुस्तक का 70 सालों के बाद दोबारा विमोचन करने के पीछे कोई दुर्भावना नहीं है. ये मेरे दादा जी की लिखी कुछ पुस्तकों में से एक है. ये पुस्तकें अब उपलब्ध नहीं हैं इसलिए पाठकों के हित के लिए दोबारा इनका विमोचन किया जा रहा है. हमें पता है कि इसपर सवाल उठाए जाएंगे. लेकिन गणेश सावरकर ने किताब में जो भी लिखा वो नया नहीं है. इसे लिखने से पहले काफी रिसर्च की गई थी.'

जब सभी मूलतः हिन्दू ही हैं तो विवाद किस बात का। यही मान कर कम से कम चैन से रहिये और सबका साथ लीजिये और सबका विकास कीजिये ।

© विजय शंकर सिंह

No comments:

Post a Comment