Monday, 3 December 2012

A Poem.... वक़्त से कुछ न कहा, मैंने





A Poem....
वक़्त से कुछ न कहा, मैंने
वह  आया, और लौट गया.
कहाँ रोका था, मैंने, उन रास्तों को भी ,
चल कर , अब तक , जिन पर,,
जाने कितने मुसाफिर आये, और चले गये

दिन निकले और ढल गए
रातें भी ख़ामोशी से आयी
और चुपचाप चलती बनी ,
चाँद ने भी, मुझसे, कुछ नहीं कहा
रात भर,आँखें  बचाकर, मुझ से ,
चमकता रहा .
छुप छुप कर बादलों के बीच ,
मुझी को बहलाता रहा .
और वक़्त ,
गुज़रता रहा निरपेक्ष भाव से,
 
एक, तुम क्या गये
दुनिया, बदल गयी मेरी
लेकिन मैं फिर, भी, उसी जगह खड़ा हूँ
एक ना'तमाम उम्मीद लिए ,
,जहाँ तुम छोड़ गए थे मुझे,,
इस प्रतीक्षा  में, कि, शायद
कभी, किसी बहाने से, तुम लौट आओ....

No comments:

Post a Comment