Thursday 28 March 2019

आप की मेरे सवालों पर जवाबदेही बनती है सरकार / विजय शंकर सिंह

अंतरिक्ष में अब हम चौथी ताकत बन गए हैं। सारा श्रेय सरकार का है। यह मैं मान लेता हूँ। अब जरा ज़मीन पर आइए सरकार और  अब यह बता दीजिये कि, निम्न सवालों की जवाबदेही किसकी है ?

* नोटबंदी से क्या हासिल हुआ।
* नोटबंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ा।
* क्या कैश का चलन कम हुआ और कैशलेस अर्थव्यवस्था या लेस कैश अर्थव्यवस्था में सरकार के अनुसार कितना परिवर्तन हुआ।

* 2016 के नोटबंदी के बाद आतंकी घटनाओं पर क्या असर पड़ा।
* क्या आतंकी घटनाओं और उन हमलों में मरने वाले सैनिकों और सिविलियन में कोई कमी आयी ?

* क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी पर कोई रोक लगी है ?.
* ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के आंकड़ों में हम कुछ बेहतर हुये हैं या लुढ़के हैं ?

* नोटबंदी का असर लघु माध्यम औद्योगिक इकाइयों पर सार्थक पड़ा है या कम पड़ा है ।
* इसका बेरोजगारी पर क्या प्रभाव पड़ा है।
* 2016 से बेरोजगारी के आंकड़े देना सरकार ने क्यों बंद कर दिए गए ?
* अब सरकार के पास कौन सा पैमाने है कि जिससे वह कह सके कि बेरोजगारी दर में कमी आयी है ?.

* किसानों के एमएसपी  न्यूनतम समर्थन मूल्य में जो वादा स्वामीनाथन आयोग की रपट लागू करने का था उस पर क्या कार्यवाही की गयी ?
* अगर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करना व्यवहारिक नहीं था तो क्या सरकार यह बता सकती है कि अमुक अमुक कारणों से इस कमेटी की रिपोर्ट लागू करना व्यावहारिक नहीं है ?
* किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए क्या कार्यवाही की गयी ?

* गौरक्षा के गुंडो की गुंडई पर खुद पीएम नाराज़ थे और उन्होंने इसे रोकने की ज़िम्मेदारी सरकार की मानी। मॉब लिंचिंग के कितने मामलो में कार्यवाही की गई और क्या भीड़ हिंसा के मामलों में कमी आयी ?.
* क्या भीड़ हिंसा रोकने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोई कार्यवाही की गयी ?

* सरकार के विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिये क्या क्या कार्यवाही की गयीं।
* पुलिस, रेलवे, शिक्षा आदि सभी महत्वपूर्ण विभागों में लंबे समय से रिक्तियां चल रही हैं, क्या उन्हें भरने की कोई कार्यवाही की गयी ?

* जीएसटी को बड़े धूम धड़ाके से आधी रात को घन्टा बजा कर शुरू किया था। जीएसटी का क्या असर भारतीय बाजार पर पड़ा ?.
* इससे व्यापार की गति बढ़ी या कम हुयी ?
* कर संग्रह के क्षेत्र में इजाफा हुआ या नहीं ?

* बैंकों के एनपीए क्यों बढ़े ?.कहा जाता है कि यूपीए के समय अनाप शनाप तरीके से बैंकों ने सरकार और मंत्री की सिफारिश पर लोन दिये थे जो डूब गए। यह आरोप हो सकता है सच हो । यूपीए 2 की सरकार के हारने का कारण भ्रष्टाचार था।
* क्या सरकार ने ऐसा कोई अध्ययन या जांच दल गठित किया जिससे यह जिम्मेदारी तय की जा सके कि किसकी गलती और मिलीभगत से बैंकों ने लोन दिए।
* जिन बैंकों के अधिकारियों ने नियम विरुद्ध लोन दिए उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी ?
* एनपीए वसूली के लिये सरकार ने क्या कार्यवाही की ?

सर्जिकल स्ट्राइक 1 और 2 का श्रेय सरकार को है। यह बात स्वीकार है । पर यह सर्जिकल स्ट्राइक तीन बड़े सुरक्षा विफलता का परिणाम है। ये हैं, पठानकोट, उरी और पुलवामा के हमले।
* पठान कोट, उरी और पुलवामा हमलों में जो सुरक्षा चूक हुयी है उसकी जिम्मेदारी किस पर आएगी ?
* उस चूक में खुफिया विफलता थी कि सुरक्षा बलों के अफसरों की विफलता थी ?.
* क्या इन हमलों में जिस भी अफसर पर चाहे वह सुरक्षा बल का हो या सचिवालय का, किसी की जिम्मेदारी तय की गयी है ?.
* क्या सरकार को जो इन सुरक्षा विफलता के कारण की गयी सर्जिकल स्ट्राइक 1 और 2 का श्रेय ले रही है, इन विफलताओं के कारण पठानकोट, उरी और पुलवामा हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिये ?

* कश्मीरी पंडित सत्तारूढ़ दल का मुख्य एजेंडा रहा है और आज भी है । क्या सरकार ने पिछले पांच सालों में कोई ऐसी कमेटी या आयोग गठित किया जिससे कश्मीरी पंडितों की सकुशल कश्मीर वापसी का कोई रोड मैप बन सके ?
* जम्मू कश्मीर और भारत मे यह पहला अवसर है जब कि सरकार भाजपा की है। क्या राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कभी भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर कोई कार्यवाही शुरू की ?

अगर सरकार ने कुछ भी नहीं किया तो इसे महज एक चुनावी मुद्दा ही क्यों न कहा जाय ?

© बिजय शंकर सिंह

No comments:

Post a Comment