Monday 3 April 2017

एक कविता - अर्थ खोते शब्द / विजय शंकर सिंह

शब्द मेरे, अर्थ खो चुके हैं,
कितनी भी धार दूँ,
कही चुभते ही नहीं,
दिल में उतरते भी नहीं,
कितने भाव गढ़े,
जाने कहाँ कहाँ से ढूंढा ।

शब्दकोशों से लोगत तक,
खंगाल डाले सारे पन्नें,
कितना वाग्जाल फैलाया,
पर, शब्द, बने रहे.
जस के तस, ठस की तरह !

अब मैं मौन हूँ,
निशब्द, पर निर्भाव नहीं,
उतर रहा हूँ, अंतस में अपने.
काले उजले खोह में ,
खोज रहा हूँ, भटक कर,
जैसे रख कर कुछ भूल गया हूँ ।

मौन , एक विराम है ,
और है एक त्रासदी भी.
शब्दों को भुला कर,
मेरा मौन जब मुखरित होगा,
तब मेरे मित्र,
वह सारे शब्दों पर भारी होगा !!

© विजय शंकर सिंह 

No comments:

Post a Comment