Monday 6 March 2017

एक कविता - रात तो रखती है मुंतज़िर हमको / विजय शंकर सिंह

रात तो रखती है, मुन्तजिर हमको,
इसकी तासीर ही है कुछ ऐसी !

पर कल जब सूरज उफ़ुक़ से झांकेगा,
दरीचे से ढेर सारी किरने,
जब मेरे कमरे में आयेंगी,
भुला देंगी सारे अफ़साने रात के ।

दिन फिर शुरू होगा,
एक नए सिलसिले से
रात गुज़र जायेगी एक वक्फे के तरह ।

ये नीम रोशन भरी माहताब,
गढ़ती है हज़ार ख्वाब.
कुछ याद रहते हैं
कुछ भुला दिये जाते हैं ।

चलो अब सो जाएँ
ख़्वाबों का क्या,
वह तो आते जाते रहते हैं !!

( विजय शंकर सिंह )

No comments:

Post a Comment