साथ ,
साथ साथ होने में नहीं है ,
साथ ,
साथ साथ एक साथ बैठने में नहीं है
साथ ,
बस साथ साथ रहना भी नहीं है
साथ ,
मन का मन को समझना
और
न आये कोई खबर तो
मन का मचलना भी है !
साथ साथ रह कर भी
मन घूमता रहता है ।
गढ़ता रहता है घरौंदे सपनों के,
और ढूंढ़ता रहता है उन्हें
जिन्हे मन ने मन में ही
छिपा रखा है कहीं !
अजीब कश म कश है ,
हम तलाश में भी , रहते हैं ,
मुब्तिला भी उसी के,
जो महफूज़ है , मन में ही कहीं !!
( विजय शंकर सिंह )
No comments:
Post a Comment