अचानक एक मोड़ पर ,
वह गुम हो गया .
कितनी देर ,
हम साथ साथ चले थे !
कभी हँसते हंसाते ,
कभी लड़ते झगड़ते ,
कितनी दूरी का सफ़र ,
तय किया था हम ने .
साथ था , प्यार था ,
झगडे थे , शिकवे थे ,
पर जब बरसता था प्यार ,
जैसे धूल बैठ जाए ,
सब कुछ थम जाता था .
एक बयार खुशबुओं की बरात लिए ,
छु छू जाती थी .
झींसी,
एक सावन के मेह की ,
अन्दर तक भिंगो जाती थी .
अचानक उस मोड़ पर ,
एक जलजला आया ,
जैसे टूट जाए शाख किसी पेड़ से ,
और नीचे बहती दरिया की तेज़ धार में ,
देखते ही देखते ,
कहीं ओझल हो जाए .
ऐसे ही वह खो गया .
बहते दरिया का शोर सुनता
मैं ठूंठ की तरह ,
दूर तक कभी उसे, डूबता , कभी उतराता ,
धुंधलाई
आँखों से ,
बिछुड़ते
देखता रहा .
आज भी, दरिया के किनारे
ढूंढ रहा हूँ उसे ,
दरिया की रवानी , उसका सौंदर्य ,
उदय और अस्त होते हुए ,
सूरज की लालिमा ,
पवन के स्पर्श की मादकता ,
कुछ भी तो नहीं बदला .
सब कुछ वैसे ही है .
बस मैं ,
उस के बिना ठूंठ सा हूँ .
तुम्हे
उसका कुछ पता लगे ,
तो बताना , मेरे दोस्त .
-vss .
No comments:
Post a Comment