देश के मौजूदा सांसदों-विधायकों में हर पांचवां किडनैपिंग सहित अनेक अपराधों में लिप्त है। ऐसे अपराधी नेताओं के मामले में भाजपा नंबर वन और कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
एडीआर ने नेताओं के द्वारा चुनाव के समय दिये गए हलफनामे को आधार बनाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। संस्था के मुताबिक उसने वर्तमान 4,856 सांसदों-विधायकों के हलफनामों का अध्ययन किया है। इनमें 770 सांसद और 4,086 विधायक शामिल हैं। एडीआर के मुताबिक इनमें 1,024 सांसदों-विधायकों (कुल संख्या का 21%) ने अपने खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज होने की बात स्वीकार की है।
एडीआर ने कहा है कि जिन 64 नेताओं ने अपने खिलाफ किडनैपिंग के आरोप लगे होने की बात स्वीकारी है, उनमें 17 राष्ट्रीय पार्टियों के हैं जबकि चार स्वतंत्र हैं। संगठन के मुताबिक अपराध की घोषणा करने वाले नेताओं में सबसे ज्यादा सांसद-विधायक 16 भाजपा से हैं, जबकि छह-छह उम्मीदवार कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के हैं।
( विजय शंकर सिंह )
No comments:
Post a Comment